पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि जनपद में महिला एवं बाल अपराधों तथा मानव तस्करी की रोकथाम के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा विशेष चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मध्येनजर प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू सतीश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने ऐचोली, कुमौड़ और पिथौरागढ़ कस्बे में होटल-ढाबों व निर्माणाधीन स्थलों पर सघन जांच की। अभियान के दौरान मजदूरों का सत्यापन किया गया और कहीं भी नाबालिग बाल श्रम करते हुए नहीं पाया गया। पुलिस ने प्रतिष्ठान संचालकों को नाबालिगों से मजदूरी न कराने और बाहरी मजदूरों व किरायेदारों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
महिला एवं बाल अपराधों पर नकेल, पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान
