पिथौरागढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस एस नबियाल के निर्देशन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अर्चना कौशिक के नेतृत्व में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाकोट में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जिला अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्स्कों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा तथा वीरेंद्र बोहरा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया तथा उपस्थित लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। शिविर में महिला स्वास्थ्य, टीकाकरण, एएनसी जांच, सामान्य ओपीडी, लैब जांच, निःशुल्क दवाइयों का वितरण, एनसीडी स्क्रीनिंग सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।
श्रीमती बोहरा ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान को सफल बनाने हेतु बधाई दी और अधिक से अधिक महिलाओं एवं परिवारों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर में कुल 158 लोगों ने प्रतिभाग किया। जहाँ पर 26 लोगों का एक्स रे, 15 लोगों की खून की जाँच, 34 लोगों का ब्लड प्रेशर, 27 लोगों की शुगर जाँच, 29 लोगों की हीमोग्लोबिन जाँच, और 2 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए। इसी क्रम में नेडा-बस्ते वार्ड के ग्रीन वैली स्कूल मे एनसीडी (गैर-संचारी रोग) कार्यक्रम एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग कैम्प का शुभारंभ पार्षद नेडा-बस्ते के श्री दिनेश कापड़ी जी द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में नगर निगम के अन्य वार्डों में भी ऐसे ही कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान केअंतर्गत नाकोट में विशेष शिविर का आयोजन
