सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक नया नियम प्रस्तावित किया है। इसके तहत 1 अक्टूबर, 2027 से सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में ध्वनिक वाहन चेतावनी प्रणाली (एवीएएस) अनिवार्य कर दी जाएगी।
मसौदा अधिसूचना के मुताबिक, 1 अक्टूबर, 2026 से लॉन्च होने वाले सभी नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडलों में एवीएएस शामिल होना चाहिए। वहीं, मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहनों को 1 अक्टूबर, 2027 तक इस मानक का पालन करना होगा।
एवीएएस एक ऐसी प्रणाली है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों से कृत्रिम ध्वनियाँ उत्पन्न करके पैदल चलने वालों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को सतर्क करती है। इसका उद्देश्य इन वाहनों को श्रव्य बनाकर दुर्घटनाओं की आशंका को कम करना है, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन सामान्यतः बहुत शांत चलते हैं।
यह नियम यात्री वाहनों (श्रेणी एम) जैसे कार और बस, तथा मालवाहक वाहनों (श्रेणी एन) जैसे ट्रक—सभी पर लागू होगा। प्रणाली को एआईएस-173 मानकों के अनुसार डिजाइन करना अनिवार्य होगा।
गौरतलब है कि अमेरिका, जापान और यूरोपीय संघ के कई देशों में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों में एवीएएस पहले से ही अनिवार्य है।