सरकार ने वाहनों पर GST दरों में बड़ी कटौती की है, जिससे छोटी कारें और बाइकें अब सस्ती होने जा रही हैं। नए नियमों के तहत 22 सितंबर से पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, एलपीजी और सीएनजी कारों (अधिकतम 1200 सीसी व 4000 एमएम) पर 28% की जगह 18% GST लगेगा।
इसी तरह डीज़ल और डीज़ल हाइब्रिड कारें (अधिकतम 1500 सीसी व 4000 एमएम), थ्री व्हीलर्स, 350 सीसी से कम की मोटरसाइकिलें और ट्रांसपोर्ट वाहन भी अब 18% GST दायरे में आएंगे। सरकार का कहना है कि इस कदम से आम जनता को सीधा फायदा होगा और ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा।