स्मैक सप्लाई का सरगना गिरफ्तार, NDPS की धारा 29 में हुई कार्रवाई; पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने स्मैक सप्लाई नेटवर्क से जुड़े मुख्य सरगना विजय सिंह निवासी महम्मद गंज, सुन्दर नगर, नानकमत्ता (ऊधमसिंहनगर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि 28 मई 2025 को ऐचोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को 8.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान पता चला कि इस सप्लाई चेन का मुख्य संचालक विजय सिंह ही है। इसके चलते उसके खिलाफ मुकदमे में धारा 29 NDPS Act के तहत धारा वृद्धि की गई।

एसपी पिथौरागढ़ ने रेखा यादव ने सरगना की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस सैल की मदद से अभियुक्त का लोकेशन ट्रेस किया और बुधवार को नानकमत्ता में उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।