देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही SIR प्रक्रिया के दौरान 22 दिनों में अब तक 25 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) की मौत की खबर सामने आई है। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि अकेले पश्चिम बंगाल में 34 कर्मचारियों की मौत हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कई संगठनों का आरोप है कि अत्यधिक काम के दबाव के कारण ये मौतें हो रही हैं। मामले को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, वहीं चुनाव आयोग जिला स्तर से विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
SIR प्रक्रिया के बीच 25 BLO की मौत, काम के दबाव पर राजनीति तेज
