धौलीगंगा डैम में बढ़ा सिल्ट स्तर, कल रात से फ्लशिंग ऑपरेशन

खबर शेयर करें 👉

ख़बर धारचूला से है जहाँ तेजम-वतन क्षेत्र में बादल फटने के बाद धौलीगंगा नदी में सिल्ट की मात्रा में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। सुरक्षा को देखते हुए धौलीगंगा पावर स्टेशन के जलाशय में आपातकालीन सिल्ट फ्लशिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया 11 जुलाई की आधी रात 12:00 बजे से शुरू होकर 12 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी।
बांध संचालन विभाग ने स्थानीय प्रशासन को पत्र भेजकर आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की है। संभावित जलप्रवाह के बढ़ाव को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।