DU के पाठ्यक्रम से हटे इस्लाम, चीन-पाकिस्तानविषय; शामिल हुआ ‘सिख शहादत’ कोर्स

खबर शेयर करें 👉

दिल्ली यूनिवर्सिटी की अकादमिक परिषद ने PG राजनीतिक विज्ञान पाठ्यक्रम से पाकिस्तान, चीन, इस्लाम और राजनीतिक हिंसा से जुड़े विषयों को हटाने की मंजूरी दी है। साथ ही एक नया सामान्य ऐच्छिक (GE) कोर्स ‘सिख शहादत’ जोड़ा गया है, जिसे स्वतंत्रता एवं विभाजन अध्ययन केंद्र (CIPS) के तहत पढ़ाया जाएगा।