“हाई स्पिरिट्स” में था दुकानदार — पुलिस ने कर दिया डाउनलोड!

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़- थाना जाजरदेवल में थल रोड स्थित सातशिलिंग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक दुकान से 08 बोतल एवं 143 पव्वे (कुल 04 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

मौके से दुकान संचालक जनक सिंह खडायत पुत्र बहादुर सिंह खडायत, निवासी सातशिलिंग, थाना जाजरदेवल, जनपद पिथौरागढ़, उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना जाजरदेवल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।