उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और कोहरा, मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है। बारिश न होने से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सूखी ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल ठंड का यही दौर जारी रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है, जिससे विज़िबिलिटी कम हो रही है और सफर प्रभावित हो रहा है। विभाग ने लोगों को गर्म कपड़ों का उपयोग करने, यात्रा के दौरान सतर्क रहने और स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।