डीडीहाट में सड़क हादसा, खड़े वाहन से टकराई स्कूटी — जल संस्थान कर्मी की मौत

खबर शेयर करें 👉

डीडीहाट में एक दर्दनाक सड़क हादसे में जल संस्थान में कार्यरत लिपिक हरीश मेहता (42) की मौत हो गई। शुक्रवार शाम ड्यूटी के बाद स्कूटी से घर लौटते समय कार्यालय के पास सड़क किनारे खड़े वाहन से उनकी स्कूटी टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हरीश को स्थानीय लोग सीएचसी ले गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।