पिथौरागढ़। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 23 अगस्त को उत्तराखंड के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने व तीव्र दौर की संभावना जताई है। चेतावनी के मद्देनज़र जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद पिथौरागढ़ में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश के तहत 23 अगस्त (शनिवार) को सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने अभिभावकों व विद्यार्थियों से भी खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।
भारी बारिश के अलर्ट पर कल पिथौरागढ़ के स्कूल व आंगनबाड़ी बंद
