SC-ST-OBC को ‘जनरल’ सीट का भी हक, सरकारी जॉब पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

खबर शेयर करें 👉

सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में सामान्य श्रेणी की सीटें सभी के लिए खुली हैं। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि SC, ST, OBC तथा EWS उम्मीदवार बिना किसी आरक्षण लाभ, छूट या अतिरिक्त सुविधा के ‘जनरल’ कैटेगरी के उम्मीदवारों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें सामान्य श्रेणी की सीटों पर नियुक्ति का पूरा अधिकार होगा। अदालत ने कहा कि जनरल कैटेगरी किसी विशेष जाति, वर्ग या लिंग तक सीमित नहीं, बल्कि सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध है। यह फैसला मेरिट आधारित चयन को मजबूत करेगा।