पिथौरागढ़ में विकास को रफ्तार: सतपाल महाराज ने ₹23.90 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विकास भवन सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान मंत्री ने लोक निर्माण, पंचायती राज, सिंचाई और पर्यटन विभाग की करीब 23 करोड़ 90 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आदि कैलाश, ओम पर्वत, लिपुलेख समेत व्यास, चौदास और दारमा घाटी में पर्यटन विकास के लिए इको हट्स सहित कई कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही गूंजी में भगवान वेदव्यास की विशाल मूर्ति स्थापित करने की घोषणा भी की।