कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘RSS पर बैन लगाने’ वाले बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि संघ पर प्रतिबंध लगाने की बातें पहले भी तीन बार हो चुकी हैं, लेकिन किसी ठोस कारण के बिना बैन नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि समाज ने संघ को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है। वर्तमान में संघ की 8399 शाखाएं सक्रिय हैं और जनजातीय इलाकों में शाखाओं के विस्तार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
खड़गे के ‘RSS बैन’ बयान पर संघ का पलटवार — “तीनबार लगा चुके हैं प्रतिबंध, अब समाज ने हमें स्वीकार किया”
