भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों सहित चार नामांकनरद्द, भड़गांव सीट से संदीप बोरा की जीत तय

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ पंचायत चुनावों में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान तथ्य सही नहीं पाए जाने पर डीडीहाट की भड़गांव जिला पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार चंचल बोरा सहित चार उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। अब इस सीट से बचे एकमात्र प्रत्याशी संदीप बोरा की निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है।

इसके अलावा पिथौरागढ़ की बास्ते सीट से चांदनी देवी और गंगोलीहाट की ढनोलासेरा सीट से सुरेंद्र कुमार का नामांकन भी निरस्त हुआ है। सुरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि उनका नामांकन बिना उचित सुनवाई के खारिज कर दिया गया, और उन्होंने न्यायालय जाने की चेतावनी दी है। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।