3 महीने से सैलरी बंद: शिक्षा विभाग की लापरवाही से शिक्षक-कर्मचारी परेशान

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं मिली है, जिससे आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। विभाग के अनुसार MOU में यह तय हुआ था कि कंपनी के माध्यम से भुगतान होगा, लेकिन यह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी। BJP नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि CRP और BRP को समय पर वेतन न मिलना पूरी तरह अन्याय है। उन्होंने इस मामले को अपर शिक्षा सचिव एम.एम. सेमवाल के समक्ष उठाया है और आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।