पिथौरागढ़ में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की सुरक्षा जांच अभियान जारी है। इसी क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल के निर्देशन में मानस अकादमी और एशियन अकादमी की कुल 26 स्कूल बसों की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान दस्तावेज, फिटनेस, परमिट, बीमा सहित चालक-परिचालक के कागजात और बसों में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं की मानकों के अनुरूप जांच की गई। पाई गई कमियों को निर्धारित समय सीमा में सुधारने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों के साथ बैठकें भी आयोजित की गईं। अब तक 45 स्कूलों की 156 बसों के दस्तावेज सत्यापित तथा 52 बसों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है।
पिथौरागढ़ में स्कूल बसों की सुरक्षा जांच तेज, 26 बसों का निरीक्षण—मानकों के अनुरूप व्यवस्था करने के दिए निर्देश
