पिथौरागढ़ में स्कूल बसों का सुरक्षा ऑडिट शुरू, परिवहन विभाग सख्त

खबर शेयर करें 👉

जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने स्कूल बसों का सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया है। एआरटीओ (प्रवर्तन) पिथौरागढ़ श्री शिवांश कांडपाल के निर्देशन में प्रवर्तन टीम द्वारा मल्लिकार्जुन स्कूल और न्यू बीरशिबा अकादमी की सभी स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बसों के दस्तावेजों के साथ सीसीटीवी, जीपीएस, स्पीड गवर्नर, अग्निशामक यंत्र एवं फर्स्ट एड किट की जांच की गई। दोनों विद्यालयों की बसें निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गईं। एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सभी मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।