राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिथौरागढ़ द्वारा 16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम में सामूहिक दंड प्रहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता, साहस और हजारों वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों एवं नागरिकों की उपस्थिति में दंड प्रहार का प्रदर्शन किया गया, जिससे अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों में उत्साह और जोश देखने को मिला तथा स्टेडियम “भारत माता की जय” के जयकारों से गूंज उठा।
विजय दिवस पर RSS पिथौरागढ़ का सामूहिक दंड प्रहार, देशभक्ति के जयकारों से गूंजा देब सिंह मैदान
