“विंबलडन सेमीफाइनल में पिथौरागढ़, बेरीनाग “जाबुका” का चमकता सितारा: रोनित कार्की ने अमेरिका से रच दिया इतिहास!”

खबर शेयर करें 👉

अमेरिका में जन्मे लेकिन उत्तराखंड की माटी से जुड़े रोनित कार्की ने टेनिस की दुनिया में तहलका मचा दिया है। मूलतः उत्तराखंड, पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग ब्लॉक के छोटे से गाँव जाबुका (पांखू) से ताल्लुक रखने वाले 17 वर्षीय रोनित ने विंबलडन जूनियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

रोनित ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 16, पोलैंड के 18 वर्षीय एलन वाजनी को मात देकर इस मुकाम को हासिल किया। उनका अगला मुकाबला अब फाइनल में पहुंचने के लिए होगा, जिस पर पूरे भारत और खासकर उत्तराखंड की निगाहें टिकी हैं।

उनके माता-पिता, त्रिलोक सिंह कार्की और कंचन कार्की, अमेरिका में इंजीनियर हैं, लेकिन उनके दिल में आज भी उत्तराखंड के पहाड़ बसते हैं।

बेरीनाग की शांत वादियों से लेकर विंबलडन की घास तक का यह सफर रोनित की मेहनत, जज़्बे और पहाड़ी जड़ों से मिले आत्मबल का प्रतीक है।

रोनित को फाइनल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।