भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मुकाबले में 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए 121 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 74 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।
हालांकि इस जीत के बावजूद तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की। अब दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से T20I सीरीज खेली जाएगी, जिसमें टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेने उतरेगी।
