पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ और सीमा से सटे गांवों तक जल्द सड़क सुविधा पहुँचने वाली है। केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई के तहत जिले में 14 सड़कों को स्वीकृति दी है, जिन पर ₹179.86 करोड़ की लागत से 102.74 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इससे बिण, धारचूला और मुनस्यारी विकासखंडों के 50 से अधिक गांव सड़क से जुड़ेंगे और करीब 30 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
चीन और नेपाल सीमा से सटे कई गांवों में सड़क न होने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बीमारों और गर्भवतियों को डोली से अस्पताल ले जाना मजबूरी है, वहीं सड़क सुविधा के अभाव में पलायन भी बढ़ा है। इन सड़कों के निर्माण से आवाजाही सुगम होगी, पर्यटन और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा सामरिक दृष्टि से भी यह सड़कें अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने इसे पलायन रोकने की दिशा में अहम कदम बताया।
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांवों तक पहुँचेगी सड़क,179.86 करोड़ से 102 किमी मार्गों का होगा निर्माण
