पिथौरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, मुनस्यारी से मिली जागरूकता की पहल

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ मुनस्यारी और पिथौरागढ़ नगर से किया गया। मुनस्यारी में एआरटीओ (प्रवर्तन) शिवांश कांडपाल और एसडीएम आशीष जोशी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि पिथौरागढ़ में परिवहन विभाग की टीम ने अभियान चलाया। 1 से 31 जनवरी तक विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम, जनसंवाद, चेकिंग अभियान और प्रचार गतिविधियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। नववर्ष पर संयुक्त चेकिंग के साथ वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा मिठाई वितरित की गई। विभागों ने सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प जताया।