ज्योतिर्मठ से रायवाला जा रही सेना के जवानों से भरी हिमगिरी कंपनी की बस बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास सोनला में पलट गई। हादसे में सेना के नौ जवान घायल हो गए, जिन्हें 108 सेवा और निजी वाहनों की मदद से कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया। बस में कुल 31 जवान सवार थे। पुलिस के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गम्भीर रूप से घायल जवानों का इलाज जारी है, जबकि अन्य जवान सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घाट में सड़क बंद , यात्री परेशान
