उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 6 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन राहत कार्यों की निगरानी कर रहा है।
अल्मोड़ा में सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्री बस, 6 की मौत, राहत कार्य जारी
