नैनीसैनी एयरपोर्ट विकास पर समीक्षा बैठक, भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

खबर शेयर करें 👉

जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नैनीसैनी एयरपोर्ट से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में AAI अधिकारियों, संबंधित विभागों और राजस्व अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य फोकस जिला प्रशासन की देखरेख में मौजूद भूमि को औपचारिक रूप से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को गति देना रहा। डीएम ने राजस्व अभिलेखों, नाप-जोख तथा आवश्यक दस्तावेज समयबद्ध ढंग से तैयार कर प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

एयरपोर्ट परिसर में मौजूद सरकारी संपत्तियों, मशीनरी और विद्युत सामग्रियों की एक सप्ताह में विस्तृत एसेट रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा गया।
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए चेकिंग मशीनों की जांच/मरम्मत, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, झाड़ियां हटाने और पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।

बैठक में 72-सीटर विमान के नियमित संचालन की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े विमानों के संचालन से जिले की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, प्रभारी एटीसी संदीप यादव, तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।नैनीसैनी एयरपोर्ट विकास पर समीक्षा बैठक, भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया तेज करने के निर्देश