रिवर्स पलायन को मिलेगा नया आयाम, राज्यभर में होंगी प्रवासी पंचायतें : मुख्यमंत्री धामी

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए राज्यभर में प्रवासी पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका सशक्त करने हेतु राज्य सरकार ठोस प्रयास कर रही है। बीते चार–पाँच वर्षों में रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं, जिनमें ऋण पर सब्सिडी भी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश–विदेश में कार्यरत प्रवासियों को प्रवासी पंचायतों के माध्यम से जोड़ा जाए और उनके सुझाव लिए जाएं। उन्होंने त्रियुगीनारायण की तर्ज पर 25 नए वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने और पर्वतीय क्षेत्रों में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने पर बल दिया। आयोग के अनुसार अब तक 6282 लोग गांवों में लौट चुके हैं, जो पर्यटन व स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं।