अब सुप्रीम कोर्ट की नौकरियों में भी अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (STC) वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। यह पहली बार है जब SC में भर्ती और पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जा रहा है।
24 जून को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, SC वर्ग को 15% और STC वर्ग को 7.5% आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण रजिस्ट्रार, वरिष्ठ निजी सहायक, सहायक लाइब्रेरियन, जूनियर कोर्ट सहायक और चैंबर अटेंडेंट जैसे पदों पर लागू होगा।
इस निर्णय से सामाजिक न्याय को बल मिलेगा और वंचित वर्गों को सर्वोच्च न्यायिक संस्थानों में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। यह कदम समान अवसर और समावेशिता की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है।