बाजपुर में जलभराव की स्थिति पर एनडीआरएफद्वारा किया गया राहत एवं बचाव कार्य

खबर शेयर करें 👉

आज सुबह लगातार बारिश के कारण लेवड़ा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे बाजपुर तहसील के इंदिरा कॉलोनी एवं चकरपुर क्षेत्र में कई घर जलमग्न हो गए।

सूचना प्राप्त होते ही 15वीं एनडीआरएफ गदरपुर मुख्यालय से एक टीम आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया, जहां सिविल प्रशासन ने जानकारी दी कि एक अस्वस्थ बुजुर्ग दंपति अपने घर में फंसे हुए हैं।

एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने जलभराव के बीच पहुंचकर दंपति को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया और उन्हें सिविल प्रशासन को सुपुर्द किया। इस मानवीय प्रयास की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की गई।

एनडीआरएफ की टीम अब भी प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है।