मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर जिलों में अगले 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया।
हल्द्वानी, धामपुर, रानीखेत, गंगोलीहाट, काशीपुर, रामनगर, लालकुआं, खटीमा और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना।
मौसम विभाग ने आज सुबह 9:22 बजे से दोपहर 12:22 बजे तक उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर जनपदों के अलग-अलग हिस्सों में आगामी तीन घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
संभावित प्रभावित क्षेत्रों में हल्द्वानी, धामपुर, रानीखेत, गंगोलीहाट, काशीपुर, रामनगर, लालकुआं, खटीमा और आसपास के इलाके शामिल हैं।
प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और नदियों-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।