दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 714 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास निर्धारित की गई है। भर्ती प्रक्रिया में केवल एक चरण की परीक्षा आयोजित होगी। योग्य अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में एमटीएस के 714 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
