बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

खबर शेयर करें 👉

नई दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के 514 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाकर 20 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और अन्य विवरणों की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी गई है।