भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ‘ऑपरेशन गोल्ड’ के तहत वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (मार्च-सितंबर) में विदेशों में रखे 64 टन सोने को भारत वापस मंगवाया है। भू-राजनीतिक दबावों को देखते हुए यह कदम सुरक्षा और भंडारण नियंत्रण को मज़बूत करने के लिए उठाया गया। सितंबर 2025 के अनुसार, आरबीआई के पास कुल 880.8 टन सोना है, जिसमें से 575.8 टन भारत में और शेष बैंक ऑफ इंग्लैंड व बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखा गया है।
RBI का ‘ऑपरेशन गोल्ड’ — 6 महीनों मेंविदेशों से 64 टन सोना भारत लाया गया
