₹2000 नोट पर RBI का खुलासा: अब भी 5,669 करोड़ के नोट जनता के पास

खबर शेयर करें 👉

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹2000 के नोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। RBI के अनुसार, 19 मई 2023 को सर्कुलेशन से बाहर किए गए ₹2000 के नोटों की पूरी वापसी अभी तक नहीं हो सकी है। उस समय कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए मूल्य के ₹2000 नोट चलन में थे, जिनमें से 31 दिसंबर 2025 तक 98.41% नोट सिस्टम में वापस आ चुके हैं। इसके बावजूद अभी भी लोगों के पास 5,669 करोड़ रुपए मूल्य के गुलाबी नोट मौजूद हैं। RBI द्वारा वापसी की सुविधा जारी रहने के बावजूद नोट जमा होने की रफ्तार काफी धीमी हो गई है।