सीमांत गाँवों में रक्षाबंधन की अनूठी छटा, सेना बनी रक्षक भी और भाई भी

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गाँवों में रक्षाबंधन का पर्व इस बार एक अनूठी छवि लेकर आया। व्यास घाटी की दुर्गम पहाड़ियों में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने गाँव की महिलाओं और बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। गाँव की बहनों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बाँध उन्हें “रक्षक” से “भाई” बना दिया। सैनिकों ने बहनों को मिठाइयाँ व उपहार भेंट किए। यह आयोजन जहाँ पर्व की गरिमा को बढ़ाता है, वहीं सेना और आमजन के बीच भाईचारे और भरोसे की डोर को भी मजबूत करता है।