देहरादून राजभवन ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) संशोधन विधेयक और जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून संशोधन विधेयक को कुछ सुझावों के साथ सरकार को वापस भेज दिया है। खबरों के अनुसार, राजभवन ने शादी पंजीकरण और दंड से जुड़े कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जताई है। ये दोनों संशोधन विधेयक पिछले विधानसभा सत्र में पारित हुए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजभवन विधेयकों का बारीकी से अध्ययन करता है और आवश्यक सुधार के लिए उन्हें लौटाता है। सरकार सभी सुझावों को शामिल कर दोनों विधेयकों को फिर से पूरी तैयारी के साथ राजभवन भेजेगी।
राजभवन ने UCC व धर्मांतरण कानून संशोधन विधेयक लौटाए, सरकार करेगी दोबारा पेश
