पिथौरागढ़ जनपद में बारिश और बर्फबारी, मुनस्यारी में बर्फवारी।

खबर शेयर करें 👉

28 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे तक बारिश के आंकड़े।

पिथौरागढ़ में 20.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बेरीनाग में 19.4 मिमी बारिश हुई।

मुनस्यारी में 2 इंच बर्फबारी (Snowfall) रिकॉर्ड की गई।
बंगापानी में सर्वाधिक 28.0 मिमी वर्षा दर्ज।

गणाई गंगोली में 17.0 मिमी

देवलथल में 15.0 मिमी बारिश।

गंगोलीहाट में 16.0 मिमी ।

डीडीहाट में 8.2 मिमी वर्षा।

धारचूला में 25.2 मिमी।

कनालीछीना में 21.6 मिमी बारिश।

तेजम और थल में 20.0-20.0 मिमी वर्षा दर्ज।

पिथौरागढ़ जिलेमें मौसम का मिजाज बदला, पूरे क्षेत्र में बादल छाए हुए है।