भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘रेलवन’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट आसानी से बुक किए जा सकते हैं। यात्री ट्रेन की लाइव लोकेशन, PNR स्टेटस और कोच पोजीशन भी तुरंत देख पाएंगे। सफर के दौरान ई-कैटरिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी, वहीं Rail Madad फीचर से शिकायत और रिफंड प्रक्रिया भी आसान होगी। अनारक्षित टिकट बुकिंग पर R-Wallet के जरिये 3% की छूट का लाभ मिलेगा।
‘रेलवन’ ऐप लॉन्च: अब टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत तक सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर
