बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण

खबर शेयर करें 👉

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास परिसर में आज भारतीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतीक रवीन्द्रनाथ टैगोर की कांस्य प्रतिमा (Bronze Bust) का अनावरण किया गया। इस प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध चीनी मूर्तिकार युआन शीखुन (Yuan Xikun) द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर “संगमम् – भारतीय दार्शनिक परंपराओं का संगम” नामक सांस्कृतिक संगोष्ठी आयोजित की गई, जो भारत-चीन के गहरे सांस्कृतिक संबंधों और साझा सभ्यतागत विरासत को रेखांकित करने वाला महत्वपूर्ण क्षण रहा।