खुद गर्मी नहीं पैदा करते रज़ाई-कंबल, शरीर की गर्माहट को बाहर जाने से रोकते हैं

खबर शेयर करें 👉

सर्दी के मौसम में रज़ाई और कंबल हमें गर्म रखते हैं, लेकिन वे खुद गर्मी पैदा नहीं करते। दरअसल, ये शरीर से निकलने वाली गर्माहट को बाहर जाने से रोकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार रज़ाई और कंबल थर्मल इंसुलेटर की तरह काम करते हैं और इनके फाइबर के अंदर मौजूद खाली जगहों में हवा की परतें फंस जाती हैं। यह हवा गर्म हो जाती है और बाहर की ठंडी हवा से शरीर की सुरक्षा करती है। एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति लगभग 80 से 100 वॉट तक गर्मी पैदा करता है, जिसे कंबल-रज़ाई संभालकर रखते हैं।