पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित हुई, जिसमें 45 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। जनसुनवाई के दौरान सेवानिवृत्त PWD कर्मी फकीर लाल का मेडिकल बिल गुम करने और भुगतान में लापरवाही का मामला सामने आने पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल भुगतान के निर्देश दिए।
इसके अलावा राशन कार्ड खोने से राशन न मिलने और कन्याधन योजना की राशि लंबित रहने जैसी शिकायतों पर भी डीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य केवल सुनवाई नहीं, बल्कि पीड़ित को न्याय और राहत देना है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“जनसुनवाई” मेडिकल बिल दबाने पर PWD अधिकारियों को फटकार
