कभी थीं विश्व नंबर-1, अब कहा अलविदा: ताईजू-यिंग के संन्यास पर भावुक हुईं पीवी सिंधु

खबर शेयर करें 👉

महिला बैडमिंटन की महान खिलाड़ियों में शुमार और टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग (31) ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने बार-बार लगने वाली चोटों को इस फैसले की मुख्य वजह बताया।

दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जू-यिंग अपनी बेहतरीन तकनीक, तेज़ मूवमेंट और संतुलित खेल के लिए जानी जाती रही हैं। उनके संन्यास की खबर से बैडमिंटन जगत में भावनात्मक माहौल बन गया है।

भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने भी ताई जू-यिंग के संन्यास पर भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उनकी कलाई की कलाकारी, चतुर डिफेंस और शांत खेल शैली ने हमेशा मुझे और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। बैडमिंटन जगत उनकी कमी महसूस करेगा।”

ताई जू-यिंग ने अपने करियर में कई सुपर सीरीज खिताब जीते और लंबे समय तक वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग बरकरार रखी, जिससे वे महिला बैडमिंटन की एक मिसाल बन गईं।