जिला अस्पताल में विशेषज्ञों की तैनाती की मांग को लेकर जन संगठनों ने दिया धरना

खबर शेयर करें 👉

जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती और जिले में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने की मांग को लेकर आज पार्षद संगठन सहित विभिन्न जन संगठनों ने गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टरों और जरूरी संसाधनों की भारी कमी के कारण जिले के अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। मरीजों को मामूली इलाज के लिए भी हल्द्वानी, बरेली या अन्य शहरों की ओर भेजा जा रहा है, जिससे गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती तथा जिले के अन्य अस्पतालों में डॉक्टरों और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई, तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।