उत्तराखण्ड राज्यपाल द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, निगमों, बोर्डों, सरकारी-अर्द्धसरकारी संस्थानों एवं समस्त शैक्षणिक संस्थानों/विद्यालयों में श्री गुरु गोविन्द सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आदेश के साथ प्रदेशभर के सरकारी-कर्मचारी वर्ग, विद्यालयों के विद्यार्थी तथा शिक्षण संस्थान अवकाश के दायरे में शामिल रहेंगे। निर्देशानुसार यह अवकाश राज्य के सभी जिलों में प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री एवं राज्य प्रशासन ने इस अवसर पर सिख समाज एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं तथा गुरु गोविन्द सिंह जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है।
उत्तराखण्ड में 27 दिसंबर को गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
