मुनस्यारी में लापता युवक की तलाश तेज करने की मांग, जनता ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें 👉

मुनस्यारी के ग्राम पंचायत पातो निवासी प्रदीप दरियाल पुत्र ललित सिंह दरियाल बीते 6 अक्टूबर से लापता हैं। गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली बलुवाकोट में दर्ज है, लेकिन 21 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। जिसके विरोध में सोमवार को मुनस्यारी क्षेत्र की जनता ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया।

प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदीप दरियाल की खोजबीन के लिए तत्काल एस.आई.टी. गठित करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन एस.आई.टी. की समीक्षा करें तथा हर दो दिन में खोज की रिपोर्ट परिजनों को दी जाए।

जनता ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन युवक की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित करे।