देहरादून में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन बेकाबू, पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा – आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। सोशल मीडिया पर मुस्लिम संप्रदाय के नबी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट वायरल होने से तनाव फैल गया। पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आपत्तिजनक टिप्पणी हटवा दी।

इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवक पटेलनगर क्षेत्र में सड़कों पर उतर आए और धार्मिक उन्माद भड़काने वाले नारे लगाए। हालात बिगड़ते देख पुलिस अधिकारी और फोर्स मौके पर पहुंचे। भीड़ को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन असर न होने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ा।

एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, सघन कांबिंग और सख्त सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उपद्रव फैलाने वालों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है और उन पर भी कठोर कार्रवाई होगी।