पिथौरागढ़ । पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए गुमशुदा नाबालिग बालक को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया। 02 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में अपने 14 वर्षीय पुत्र के अचानक लापता होने की सूचना दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में तत्काल तलाश शुरू की गई। चौकी प्रभारी ऐचोली उ0नि0 कमलेश जोशी एवं पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल के का0 कमल तुलेरा की सहायता से सतत प्रयास किए। परिणामस्वरूप बालक को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया और आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पिथौरागढ़ पुलिस की तत्परता: गुमशुदा नाबालिग 24 घंटे में सकुशल बरामद
