चमोली जिले के थराली विकासखंड से पंचायत चुनाव के बीच एक दुखद समाचार सामने आया है। देवलग्वाड़ गांव से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह (38), पुत्र नैन सिंह, का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनकी तबीयत पिछले दिनों अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राजेंद्र सिंह एक कर्मठ, युवा और लोकप्रिय प्रत्याशी माने जाते थे। देवलग्वाड़ गांव में ग्राम प्रधान पद का चुनाव अब स्थगित कर दिया गया है, जिसकी पुष्टि प्रशासन ने की है।
प्रधान पद के प्रत्याशी कानिधन, चुनाव स्थगित
