भारत-इजरायल के बीच 78 हजार करोड़ से अधिक की बड़ी डिफेंस डील की तैयारी

खबर शेयर करें 👉

भारतीय वायुसेना की सैन्य क्षमता को और मजबूत करने के लिए भारत इजरायल के साथ करीब 78,217 करोड़ रुपये के बड़े रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहा है। इस डील के तहत भारत इजरायल से अत्याधुनिक हथियार और सैन्य प्रणालियां खरीदेगा। इनमें SPICE-1000 सटीक निर्देशित बम, रैम्पेज मिसाइलें, एयर-लोरा वायु-प्रवेशित बैलिस्टिक मिसाइलें और आइस ब्रेकर मिसाइल सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, लोइटरिंग मुनिशन्स, आधुनिक रडार, सिमुलेटर और नेटवर्क-केंद्रित कमांड सिस्टम भी खरीदे जाएंगे, जिससे वायुसेना की मारक क्षमता और तकनीकी बढ़त में इजाफा